POCO C65 ने करी Samsung की बोलती बंद, डैशिंग कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त स्टोरेज से छा गया है लोगों के दिल पर

POCO C65 ने करी Samsung की बोलती बंद, डैशिंग कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स देख आप भी रह जायेंगे हैरान आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है इसकी कीमत।

POCO C65

इस जबरदस्त स्मार्टफोन के तूफानी फीचर्स देख लोग इसकी ओर काफी तेजी से आकर्षित हुए जा रहे है आते ही इसे खरीदने के लिए काफी उत्सुक हो रह है, लोग इसकी कैमरा क्वालिटी देख इसपर फिदा हो रहे है साथ ही मार्केट में इसकी तेजी से डमांड कर रहे है।

POCO C65 फीचर्स

POCO C65 स्मार्टफोन सुविधाजनक पकड़ पर जोर देता है, जिसका माप 168 मिमी x 78 मिमी x 8.09 मिमी और वजन 192 ग्राम है. इसमें टिकाऊ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है और स्प्लैश प्रतिरोध प्रदान करता है.,अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

POCO C65

यह भी पढ़ें Infinix Note 40 5G ने iphone की बजायी जोरदार बैंड, अपने धांसू फीचर्स के साथ सिखाया सबक..

यह 4+128GB, 6+128GB, और 8+256GB स्टोरेज वैरिएंट में आ रहा है, दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में बिना नॉच के 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है. कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित, POCO C65 अपने मजबूत GPU और तेज प्रोसेसिंग गति के साथ एक असाधारण गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।

POCO C65 कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो लेंस है और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, POCO C65 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

POCO C65 कीमत

इसके फर्स्ट क्लास फीचर्स और डिजाइन के लोग काफी पागल हुए जा रहे है, साथ ही इसकी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देख काफी इंप्रेस हो रहे है, इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते है आप इस 4+128GB, 6+128GB और 8+256GB वैरिएंट फोन को 7499, 8499 और 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, अगर आप ICICI डेबिट/क्रेडिट कार्ड/EMI लेनदेन करते हैं या एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें Pushpa-2 trend Video: “अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी” गाने पर प्यारी बच्ची ने दिखाया 1 no. डांस…

Leave a Comment