Vivo v30 pro ने कर दी iphone की बत्ती गुल, इसके धमाकेदार फीचर्स और मस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बन रहा है लोगों की पहेली पसंद

Vivo v30 pro ने कर दी iphone की बत्ती गुल, इसके धमाकेदार फीचर्स और मस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बन रहा है लोगों की पहेली पसंद, आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है इसके धांसू फीचर्स के बारे में।

Vivo v30 pro फीचर्स

वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जिसपर 120Hz refresh rate, 2800nits Brightness और 2160 Hz Dimming जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो आंखों को सुरक्षित रखता है।

Vivo V30 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। गेमिंग के लिए इस फोन में Ultra Large Smart Cooling System दिया गया है जो कोर टेम्परेचर को 13डिग्री तक कम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी610 जीपीयू भी दिया गया है।

Vivo v30 pro

यह भी पढ़ें Realme 12X 5G ने धाकड़ लुक के साथ मचाया खूब धमाल, 1 no. कैमरा क्वालिटी के साथ कर रहा है लोगों को घायल…

Vivo v30 pro रैम

वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल 12जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़ती है जिससे V30 Pro को 24जीबी रैम तक की पावर मिलती है। वीवो का दावा है कि इस फोन में एक साथ 48 ऐप्स बैकग्राउंड में रनिंग रह सकती है।

Vivo v30 pro कैमरा क्वालिटी

वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इसकी बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

Vivo v30 pro कीमत

Vivo v30 pro को बाजार में कंपनी ने इसकी कीमत 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है, आप चाहे तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम के जरिये खरीद सकते है, आप इसे कई ऑफर्स और EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें Yamaha Fascino 125 ने बजाई Ola की बैंड, अपने स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल रेंज के साथ कराएगी दुनिया की सैर

Leave a Comment