ASUS Zenfone 10 के 1 no. फीचर्स मचा रहे है मार्केट में हाहाकार, Oppo, Vivo, Realme सभी की कर रहा है हवा टाइट

ASUS Zenfone 10 के 1 no. फीचर्स मचा रहे है मार्केट में हाहाकार, Oppo, Vivo, Realme सभी की कर रहा है हवा टाइट, आईये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते।

ASUS Zenfone 10 फीचर्स

ASUS Zenfone 10 5.9 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है जिसके साथ 1100निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर सपोर्ट मिलता है। असूस ज़ेनफोन 10 एंडरॉयड 13 आधारित असूस ज़ेनयूआई पर लॉन्च किया गया है।

जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 740 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, IP68, NavIC, NFC, Bluetooth v5.3 और OZO ऑडियो नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

ASUS Zenfone 10

यह भी पढ़ें Samsung Galaxy A15 5G ने कर दी Nokia की बोलती बंद, धांसू फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ मचा रहा है धूम

ASUS Zenfone 10 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का ओआईएस सेंसर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसके फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

पावर बैकअप के लिए ASUS Zenfone 10 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं साथ ही यह मोबाइल 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

ASUS Zenfone 10 कीमत

Asus ZenFone की कीमत की बात करें तो, इसके 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज की कीमत 71,300 रुपये है। 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज का प्राइस 75,750 रुपये है तथा सबसे बड़े 16जीबी रैम+512जीबी मैमोरी वेरिएंट का रेट 82,900 रुपये है। आप इसे कई ऑफर्स और EMI पर भी अपना बना सकते है।

यह भी पढ़ें Vivo T3 Pro ने करि Oppo की सिट्टी-पिट्टी गुल, स्मार्ट फीचर्स और तगड़े लुक के साथ पापा की परियों को कर रहा है दीवाना

Leave a Comment