Gold-Silver Price Today: सातवें आसमान पर पहुँच गयी सोने-चांदी की कीमतें, ग्राहकों का हुआ मन छोटा, जानिए किन शहरों में बढ़ें दाम

Gold-Silver Price Today: सातवें आसमान पर पहुँच गयी सोने-चांदी की कीमतें, ग्राहकों का हुआ मन छोटा, जानिए किन शहरों में बढ़ें दाम आईए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं क्या है आपके शहर में सोने चांदी की ताजा कीमत।

Gold-Silver Price Today

पिछले कुछ दिनों से सोना चांदी की कीमतों में मंदी देखी जा रही थी जिसके चलते लोगों का सोना चांदी की खरीदारी करना मुमकिन हो पा रहा था। साथ ही लोगों ने सुनहार की दुकान पर भीड़ भी लगा रखी थी और वह खूब खरीदारी कर रहे थे। लेकिन अब अचानक से सोना चांदी के दाम बढ़ गए हैं, जिसके चलते लोगों में निराशा फैल गई है और लोग सोना चांदी की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं और फिर एक बार सोना चांदी के दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं। आईए जानते हैं किन शहरों में बढ़ गए हैं सोना चांदी के दाम।

जानिए सोने के 22 कैरेट और 24 कैरेट के ताजा भाव

  • इंदौर में सोने का ताजा भाव ₹67,100 ₹73,200
  • चेन्नई में सोने का ताजा भाव ₹67,900 ₹74,070
  • सूरत में सोने का ताजा भाव ₹67,100 ₹73,200
  • दिल्ली में सोने का ताजा भाव ₹67,200 ₹73,300
  • मुंबई में सोने का ताजा भाव ₹67,050 ₹73,150
  • पुणे में सोने का ताजा भाव ₹67,050 ₹73,150
  • बैंगलोर में सोने का ताजा भाव ₹67,050 ₹73,150
Gold-Silver Price Today: सातवें आसमान पर पहुँच गयी सोने-चांदी की कीमतें, ग्राहकों का हुआ मन छोटा, जानिए किन शहरों में बढ़ें दाम

यह भी पढ़ें Motorola Edge 50 Pro ने मचायी बाजार में धूम, इसके AI फीचर्स और कैमरा क्वालिटी देख लोग हुए पागल, जानिए खास कीमत

जानिए 1kg चांदी ताजा भाव

  • दिल्ली में चांदी का ताजा भाव ₹86,000 रुपए है
  • चेन्नई में चांदी का ताजा भाव ₹89,500 रुपए है
  • सूरत में चांदी का ताजा भाव ₹86,000 रुपए है
  • बैंगलोर में चांदी का ताजा भाव ₹84,650 रुपए है
  • मुंबई में चांदी का ताजाभाव ₹86,000 रुपए है
  • पुणे में चांदी का ताजा भाव ₹86,000 रुपए है
  • इंदौर में चांदी का ताजा भाव ₹86,000 रुपए है

फोन के जरिये पता करें ताजा भाव

अगर आप भी घर बैठे 24 करात और 22 कैरेट सोने चांदी के हर दिन के दाम जानना चाहते हैं तो आप अपने फोन से मिस्ड कॉल दीजिए। 8955664433 पर आप मिस्ड कॉल देकर सोना-चांदी के ताजा भाव जान सकते हैं। साथ ही सोना चांदी की शुद्धता भी पता कर सकते हैं। साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मैसेज भी कर सकते हैं, जिससे आपके सामने से रिप्लाई आएगा और फिर सोना चांदी के ताजा भाव जान जाएंगे।

यह भी पढ़ें Petrol-Diesel Price: मुँह के बल गिरे पेट्रोल-डीजल के भाव, खुशी से झूम उठें यात्री, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा भाव

Leave a Comment