Homemade Fertilizer : अब पौधों की ग्रोथ के लिए घर में ही सूखे फूलों से बनाए खाद, फूलों से भर जाएगा आपका बगीचा

Homemade Fertilizer : अब पौधों की ग्रोथ के लिए घर में ही सूखे फूलों से बनाए खाद, फूलों से भर जाएगा आपका बगीचा, अक्सर कई लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है और इस शौक को बरकरार रखने के लिए वहां अपने पर घर में पेड़-पौधे, फूलों के पौधे लगाते हैं। कई लोग बालकनी में और कई लोग छत पर तरह-तरह रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाते हैं। पौधे लगाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल उनकी देखभाल करना भी होता है। कई बार अच्छी देखभाल न हो तो पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और वह मुरझाने लगते हैं। खासकर गर्मियों के मौसम में अक्सर पौधे मुरझा जाते हैं। पौधों की देखभाल के लिए लोग तरह-तरह के उपचार और उपाय करते हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ फायदा नहीं होता है। तो आज हम आपको एक ऐसे होममेड फ़र्टिलाइज़र के बारे में बताने जा रहे हैं जो की जो सूखे हुए फूलों से बनता है। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके आप अपने पेड़-पौधों को हरा भरा और हेल्दी बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस फर्टिलाइजर की विधि के बारे में।

ऐसे बनाए खाद

Homemade Fertilizer : अब पौधों की ग्रोथ के लिए घर में ही सूखे फूलों से बनाए खाद, फूलों से भर जाएगा आपका बगीचा

यह भी पढ़े Plant Care Tips : गर्मियों के मौसम में मुरझाने लगते हैं पौधे, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे और हेल्दी

सामग्री

  • सूखे फूल (गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी, आदि)
  • हरी पत्तियां (घास, सब्जियों के छिलके, आदि)
  • गोबर या वर्मीकम्पोस्ट (वैकल्पिक)
  • पानी और नमक

विधि

  • एक बर्तन चुनें जो कम से कम 1 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा हो।
  • ढेर सारे सूखे फूलों, पत्तियों और गाय के गोबर को अच्छी तरह से मिक्स करे लें।
  • सामग्री को नम करने के लिए इस मिश्रण में थोड़ा पानी और नमक भी डालें।
  • इस पुरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद, गार्बेज बैग में भर दें।
  • गार्बेज बैग को ठंडी जगह पर रख दें।
  • एक दो हप्ते तक ऐसे ही रहने दें, फिर खाद अपने आप तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़े मच्छर और मक्खियों से हो गये है परेशान, तो आज ही अपने घर पर लगाएं इस बेल को, मच्छरो से मिलेंगा छुटकारा

Leave a Comment