Kitchen Tips: हरी मटर को 5 मिनट छिलने का ये शानदार तरीका देख झटपट हो जायेंगे आपके काम, आज ही करें ट्राई

Kitchen Tips: हरी मटर को 5 मिनट छिलने का ये शानदार तरीका देख झटपट हो जायेंगे आपके काम, आज ही करें ट्राई आज कल लोग सब्जी काटने और छिलने में बहुत ही ज्यादा कतराते हैं क्योंकि उनके पास समय बहुत ही कम होता है और काम बहुत ही ज्यादा इसलिए आज कल हर कोई चाहता है की उसका काम बहुत ही जल्दी हो जाए सर्दियों में मटर को छीलना एक बहुत बड़ा टास्क होता है लोग अपना काम आसान करने के कई तरीके आजमाते रहते हैं जिस कारण आज हम भी आपके लिए लाएं हैं एक ऐसी ही शानदार ट्रिक जो आपके किलो भर मटर को भी आसानी से सिर्फ 5 मिनट में छिलवा देगी।

Kitchen Tips: हरी मटर को 5 मिनट छिलने का ये शानदार तरीका देख झटपट हो जायेंगे आपके काम, आज ही करें ट्राई

यह भी पढ़ें Coin Selling: ये 10 पैसे का सिक्का आपको घर बैठे बना देगा कुबेर, यहाँ बेचकर मिल जायेंगे मनचाहे पैसे

सबसे पहले करिये ये काम

आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म कर लेना है जिससे आपकी मटर नरम हो जाएगी जिससे छिलका उतारने में आसानी होगी आपको इसको कुछ देर के लिए उसी पानी में गले रहने देना है जिससे की मटर के छिलके थोड़े नरम हो जाये और आसानी से निकलने लगे।

Kitchen Tips: हरी मटर को 5 मिनट छिलने का ये शानदार तरीका देख झटपट हो जायेंगे आपके काम, आज ही करें ट्राई

अपनाइये ये ट्रिक

अब आपको इन मटरों को पानी से बाहर निकालना है और एक कपडे में रख देना है। अब आपको एक करछी लेनी है जिसकी सहायता से आपको इस कपड़े को कूटना है जिससे आपकी मटर से छिलका अलग हो जायेगा और आपकी साड़ी मटर आसानी से बाहर आ जाएँगी जिससे आपका घंटो का काम मिनटों में पूरा हो जाएगा और आपको मेहनत भी नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें Cement Sariya Rate: सीमेंट के रेट हुए धड़ाम और सरिया भी गिरा मुँह के बल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव

Leave a Comment