घर को चिलचिलाती गर्मी से बचाएंगी ये लाजवाब टिप्स, बिना AC, कूलर के घर मिनटों में हो जायेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

घर को चिलचिलाती गर्मी से बचाएंगी ये लाजवाब टिप्स, बिना AC, कूलर के घर मिनटों में हो जायेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

बिना AC, कूलर के घर मिनटों में होगा ठंडा

गर्मियों के मौसम में हमें कई तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो हम इस भीषण गर्मी से परेशान आकर कई महंगे कूलर, पंखें और AC का इस्तेमाल करते है और अपने घर को इसकी मदद से ठंडा रखते है जिससे हमारे घर का बिजली का बिल में बहुत ही जयादा आ जाता है और हमे काफी परेशानी हो जाती है और हमारा बचत करना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी अनोखी टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप भी आसानी से अपने घर को बिना किसी खर्च के ठंडा रख सकेंगे और आपको किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से अपने घर के हर कमरे को बिना कोलेर और AC के ठंडा रख सकेंगे।

टिप्स 1

गर्मी के मौसम में अक्सर लोग तेज धूप के कारण परेशान होते है क्योंकि हमारे घर में सूरज की किरणें सीधे अंदर आती है जिससे हमारा घर इसके तेज तापमान से गर्म हो जाता है, लेकिन इस टिप्स से आप भी आसानी से अपने घर को ठंडा रख सकेंगे इसके लिए आपको घर की खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स (blinds) लगाने होंगे जिससे सूरज की किरणें (sun rays) सीधे घर में न आएं और आपका घर ठंडा रह सके।

घर को चिलचिलाती गर्मी से बचाएंगी ये लाजवाब टिप्स, बिना AC, कूलर के घर मिनटों में हो जायेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

यह भी पढ़ें गर्मी के मौसम में भूल कर भी ना करें ये गलती, बम की तरह फट सकता है आपका फोन, इन टिप्स से रख सकते है सुरक्षित

टिप्स 2

घर को गर्मी से बचाने के लिए आप घर के अंदर इंडोर प्लांट्स (indoor plants) रखिए इसे आपके घर में हमेशा ही ठंडक बानी रहेगी घर में इंडोर प्लांट्स लगाना इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यह घर को ठंडा रखते है और घर को गर्मी के तापमान से बचाते है जिससे आप गर्मी से छुटकारा पा लेंगे और घर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल रख पाएंगे।

टिप्स 3

अगर आपने भी घर में इनकैंडिसेंट बल्ब लगा रखे हैं तो उन्हें CFL और LED बल्ब के साथ बदल दें क्योंकि ये कमरे को ठंडा रखने का काम करते है इनकैंडोसेंट बल्ब कमरे को गर्म कर देते है जिससे गर्मी का तापमान बढ़ जाता है और आपकी बिजली की अधिक बचत नहीं हो पाती है साथ ही आपके घर में क्रॉस वेंटिलेशन (cross ventilation) होना घर में बहुत आवश्यक है।

टिप्स 4

ये लाजावाब टिप से दोस्तों आपको बिना किसी झंझट के आसानी से कमरे को ठंडा करने का आईडिया मिल जायेगा बस आपको अपने टेबल फैन के सामने एक गहरे बर्तन में बर्फ के टुकड़े रख दें, फिर देखिए कैसे आपका कमरा ठंडा होता है, और इस तपतपाती गर्मी में से आपको राहत मिलती है, ये काफी मददगार टिप्स है ऐसा करने से आपका घर भी ठंडा हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़ें दुनिया की सबसे अनोखी है ये सब्जी जो सूखने के बाद बिकती है 2000 रुपए किलो, जानिए क्यों है देश-विदेशों तक है इतनी मशहूर

Leave a Comment