इस शानदार तरीके से आप भी अपने घर के गमले में उगा सकेंगे झोलाभर मूली इतनी होगी उपज की आपके साथ-साथ पड़ोसी भी खाएंगे…

इस शानदार तरीके से आप भी अपने घर के गमले में उगा सकेंगे झोलाभर मूली इतनी होगी उपज की आपके साथ-साथ पड़ोसी भी खाएंगे… आजकल बाजार में हर चीज का रेट सातवें आसमान पर है, जिसके चलते लोग हर सब्जी भाजी बाजार से नहीं खरीद पाते है, वहीं कुछ लोग अपने घर के बगीचे में ही सब्जियाँ उगा लेते है, मूली एक ऐसी सब्जी है जिसे खाना लोग काफी पसंद करते है आज हम भी आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप भी अपने घर में ही मूली उगा सकेंगे।

इस शानदार तरीके से आप भी अपने घर के गमले में उगा सकेंगे झोलाभर मूली इतनी होगी उपज की आपके साथ-साथ पड़ोसी भी खाएंगे…

यह भी पढ़ें Business idea: बेरोजगारों के लिए सरकार कर रही है मदद ,करे इस अनोखे पत्तों का बिज़नेस बहुत ही कम लागत में होगी करोड़ों की…

इस तरह अपने घर के गमले में उगाये मूली

सबसे पहले मार्केट से मूली के बीज की अच्छी ब्रीड खरीदनी होगी क्योंकी जितनी अच्छी मूली की बीज होगी उतना अच्छा पैदावार मूली का होगा मूली के बीज खरीदने के बाद आप इस बीज को एक टिशू पेपर पर इस बीज को रखे और दूसरे टिशू पेपर से इसको ढक कर इसके ऊपर कुछ पानी के फवारे मार दे और कुछ देर छोड़ दे फिर मिट्टी में कुछ उर्वरक मिला ले और इसमें थोड़ा सा पानी का फुहारा मार कर धुप में आप मिट्टी को 1 घंटे के लिए छोड़ फिर मिट्टी को किसी भी गमले में डाले इस तरीके से यदि आप अपने गमले में मूली उगाएंगे तो आपको मूली की अच्छी उपज प्राप्त होगी और आप भी घर बैठे मूली खाने का आनंद लेंगे।

इस शानदार तरीके से आप भी अपने घर के गमले में उगा सकेंगे झोलाभर मूली इतनी होगी उपज की आपके साथ-साथ पड़ोसी भी खाएंगे…

बाजार में बेचकर भी कमा सकते है बम्पर मुनाफा

बाजार में हर व्यक्ति मूली खरीदना बहुत पसंद करता है मूली के कई तरह के फायदे है इसलिए लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना बहुत ही पसंद करते है जिससे बाजार में इसकी डिमांड हर तरफ है यदि आप अपने घर की मूली को बाजार में बेचते है तो इससे आपको काफी बम्पर मुनाफा हो सकता है और इससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे सुधार आ सकते है।

यह भी पढ़ें Business Idea: हरा सोना कहलाने वाली ये खाद पलभर में चमकाएगी किसानों की किस्मत, जानिये क्या है ऐसी खास बात…

Leave a Comment