शख्स को मिला सिक्कों का खजाना कई सालों से गहरे पानी में रेत के नीचे था गड़ा हुआ, खजाना देख लोग उठे झूम

शख्स को मिला सिक्कों का खजाना कई सालों से गहरे पानी में रेत के नीचे था गड़ा हुआ, खजाना देख लोग उठे झूम इस दुनिया में कई सारी ऐसी चीजे है जिनके बारे में हम आज तक अनजान है लेकिन कभी कभी ये अनोखी चीजे कुछ लोगो के हाथ भी लग जाती है, ये चीजे प्राचीन काल की होती है हल ही में एक खबर काफी तेजी से सोशल मीडिया की इस दुनिया में वायरल हो रही है जसिमे एक शख्स के हाथ में प्राचीन काल का सिक्कों का खजाना हाथ लगा है जिसे देख लोग काफी दंग रह गए है आईये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।

शख्स को मिला सिक्कों का खजाना कई सालों से गहरे पानी में रेत के नीचे था गड़ा हुआ, खजाना देख लोग उठे झूम

यह भी पढ़ें दिवाली के इस शुभ त्योहार शुरू करें ये 3 तगड़े बिज़नेस, इतनी होगी कमाई की 7 पुश्ते बैठकर खायेंगी…

आखिर शख्स को कैसे मिला सिक्कों का खजाना

दरसल सार्डिनिया के तट से कुछ दूर एक शख्स को गहरे पानी में प्राचीन सिक्कों का खजाना मिला है, जिसे देख शख्स की आखें चमक गयी है, इस तट के पानी में ये सिक्के रेत के नीचे गड़े हुए थे, शख्स को मिले सिखों की संख्या हजारों में बताई गयी थी ये सिक्के ब्रॉन्ज मेटल के बने हुए हैं कुल मिलाकर शख्स के हाथ करोड़ों से ऊपर का खजाना हाथ लगा था शख्स को सार्डिनिया के तट के कुछ दूर धातु की कोई चीज दिखी, जिसमें उसे हजारों प्राचीन बॉन्ज सिक्के मिले इसके बाद इटली के संस्कृति मंत्रालय आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के अन्य लोगों के साथ आर्ट प्रोटेक्शन स्क्वाड में नियुक्त के लिए शख्स को वहां भेजा था, शख्स के लिए इन सिक्कों का मिलना बहुत ही विचित्र बात थी।

शख्स को मिला सिक्कों का खजाना कई सालों से गहरे पानी में रेत के नीचे था गड़ा हुआ, खजाना देख लोग उठे झूम

आईये जानते है कितने साल पुराना था ये खजाना

ये खजाना सूत्रों के अनुसार कई साल पुराना था इस खजाने को गड़ाये हुए लगभग 200 से 400 साल तक का समय हो गया है शख्स को ये प्राचीन सिक्के भूमध्यसागरीय द्वीप के उत्तरपूर्वी तट से ज्यादा दूर समुद्री में मिले थे, इन सिक्कों के मिलने से शख्स काफी खुश हुआ इस खजाने ने शक्लस की जिंदगी तुरंत चमका दी।

यह भी पढ़ें सिर्फ 10 हजार की लागत में महिलाएं शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी 70 से 80 हजार की कमाई

Leave a Comment