टाइल्स पर लग गए हैं सिलेंडर के निशान 2 मिनट में होंगे गायब, इस नुस्खे से हो जाएगी चकाचक

टाइल्स पर लग गए हैं सिलेंडर के निशान 2 मिनट में होंगे गायब, इस नुस्खे से हो जाएगी चकाचक आइये जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं इस काम को आसान।

कैसे जम जाते हैं दाग

कई बार हम अलमारी खसकाते हैं या कोई भी घर में रखी लोहे की चीज को खसकाकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाते हैं तो इससे कई बार दाग बन जाते हैं या फिर लोहे की चीज को एक जगह ज्यादा देर रखे रहने देने पर भी ये निशाँ हो जाते हैं हमारे घर का गैस सिलेंडर भी कई बार ऐसे निशान बना देता है जिसे साफ़ करने में बहुत मेहनत लगती है आज हम आपको इसका सरल तरीका बताएंगे।

टाइल्स पर लग गए हैं सिलेंडर के निशान 2 मिनट में होंगे गायब, इस नुस्खे से हो जाएगी चकाचक

यह भी पढ़ें MP में 3 दिन तक मूसलाधार बारिश के साथ गिरेंगे ओले, जानिए IMD ने किन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के गायब होंगे सारे दाग

अगर हम किसी भी चीज के जंग के दाग गायब करने की बात करते हैं तो हाइड्रोजन पेरॉक्साइड इसमें अपनी बहुत ही अच्छी भूमिका निभाता है। जिससे आपको बिना मेहनत के ही सारे दाग गायब मिल जायेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को डालें।
  • अब इस मिश्रण में 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को निशान वाले स्थान पर डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 2 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
टाइल्स पर लग गए हैं सिलेंडर के निशान 2 मिनट में होंगे गायब, इस नुस्खे से हो जाएगी चकाचक

बेकिंग सोडा भी करेगा काम

आप बेकिंग सोडा से भी कई तरह के दाग गायब कर सकते है जिसमे आपको मेहनत और समय दोनों की ही बचत होने वाली है इससे आप आसानी से सारे दाग हटा सकते हैं।

  • पहले एक बाउल में 2-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालें।
  • इसके बाद पेरॉक्साइड लिक्विड में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को निशान वाले हिस्से पर डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

यह भी पढ़ें Chanakya Niti: शादीशुदा मर्द क्यों डालते हैं दूसरी औरतों पर डोरे, चाणक्य नीति से जानिए क्यों होता है ऐसा

Leave a Comment