क्या आपने भी तो घर में नहीं लगा रखा है जहरीला एलोवेरा? इस तरीके से करें इसकी पहचान बच सकते हैं भारी नुकसान से

क्या आपने भी तो घर में नहीं लगा रखा है जहरीला एलोवेरा? इस तरीके से करें इसकी पहचान बच सकते हैं भारी नुकसान से इससे बचाव के तरीके जानिए।

फायदेमंद होता है एलोवेरा

एलोवेरा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है जिस कारण इससे स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा लाभ होते हैं। इसको स्वास्थ्य के लिए वरदान माना जाता है। एलोवेरा स्किन और घाव के लिए भी काफी अच्छा होता है जिससे हमारे शरीर को बहुत ज्यादा फायदा होता है। सेहत के लिए लाभकारी माने जाने के कारण मार्केट में इसका जूस भी मिलता है। वहीं, कुछ लोग इस पौधे को घर में उगाकर इसकी पत्तियों से फ्रेश जेल निकालकर भी यूज करते हैं। जिससे त्वचा में निखार आता है।

क्या आपने भी तो घर में नहीं लगा रखा है जहरीला एलोवेरा? इस तरीके से करें इसकी पहचान बच सकते हैं भारी नुकसान से

यह भी पढ़ें इस 5 रुपए के नोट पर छपी एक तस्वीर आपको दिला सकती है 25 लाख रुपये, जानिए कहाँ बेच सकते हैं

जहरीला हो सकता है एलोवेरा

अगर आप भी घर में एलोवेरा लगा रहे हैं तो आपको बहुत ही सावधानियां रखना चाहिए एलोवेरा की 600 प्रजातियां होने के कारण यह काम बहुत जोखिम भरा हो जाता है। क्योंकि कुछ एलोवेरा की प्रजातियां जहरीली होती हैं। ऐसे में एलोवेरा की पत्तियों को तोड़ने से पहले उसकी जांच अवश्य कर लें।

क्या आपने भी तो घर में नहीं लगा रखा है जहरीला एलोवेरा? इस तरीके से करें इसकी पहचान बच सकते हैं भारी नुकसान से

इस तरह करें पहचान

एक अच्छे एलोवेरा की पहचान के ये तरीके आपके बहुत काम आएंगे आइये जानते हैं –

  • एक अच्छे एलोवेरा के पत्ते मोटे और नुकीले और झुके हुए होते हैं।
  • पत्ती के किनारे से निकले छोटे स्पाइक्स होते हैं।
  • पत्तियां ज्यादातर ऊर्ध्वाधर रूप से बढ़ती हैं और बाहरी पत्तियां थोड़ी झुकती हैं।
  • नई पत्तियां पौधे के सेंटर से उगती हुई नजर आती है।
  • नई पत्तियों पर हल्के सफेद धब्बे होते हैं जबकि पुरानी पत्तियां बेदाग होती हैं।
  • पत्ते का रंग हरा होता है।

यह भी पढ़ें आयोध्या में अभिताभ बच्चन के हाथ में नज़र आया तगड़ा apple iphone, चलिए जानते है क्या है इसकी खासियत और दमदार फीचर्स

Leave a Comment