Gardening Tips: मुरझा रहा है आपका शमी का पौधा तो घर में बनाएं ये शानदार खाद खिलखिला उठेगा आपका पौधा

Gardening Tips: मुरझा रहा है आपका शमी का पौधा तो घर में बनाएं ये शानदार खाद खिलखिला उठेगा आपका पौधा आइये जानते हैं क्या कर सकते हैं इसके लिए आप।

पौधे को दें पोषण भरा खाद

पौधे को अच्छा खाद नहीं देते हैं तो वो मुरझा जाता है जिस कारण पौधे को पोषण भी नहीं मिल पाता है। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं और आसानी से इसे बना सकते हैं। जिससे आपके पौधे को गजब का पोषण मिलेगा और आपका पौधा भी खिलखिला उठेगा।

Gardening Tips: मुरझा रहा है आपका शमी का पौधा तो घर में बनाएं ये शानदार खाद खिलखिला उठेगा आपका पौधा

यह भी पढ़ें जेब में रखा ये 100 का पुराना नोट तो समझ लीजिये आप भी बनने वाले है लखपती, जी हाँ यहाँ बेचने पर मिल रहे…

सरसों की खली से बनी खाद करेगी कमाल

अगर आप पौधे में सरसों की खली से बनी खाद डालते हैं तो आपको इससे बहुत ही फायदा होगा। इसके लिए आप सरसों की खली को 1 लीटर पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद उसे अगले दिन निकालकर अच्छे से दरदरा करें। फिर मिट्टी में डालकर पानी डालें और छोड़ दें। इस प्रक्रिया को महीने में 2 बार से अधिक न करें वरना इससे आपका पौधा गल भी सकता है।

Gardening Tips: मुरझा रहा है आपका शमी का पौधा तो घर में बनाएं ये शानदार खाद खिलखिला उठेगा आपका पौधा

Zyme खाद से भी हरा-भरा रहेगा आपका पौधा

यह एक ऐसी खाद होती है जिससे पौधे को बहुत ही अच्छा पोषण मिलता है। इसके लिए मिट्टी में हल्का लूजी करें। 1-2 चम्मच Zyme खाद को मिलाएं। 1-2 मग पानी डालकर छोड़ दें। इस प्रक्रिया को महीने में 1-2 बार कर सकते हैं। जिससे आपका पौधा बहुत ही हरा-भरा दिखने लगेगा और आपका काम भी आसान हो जायेगा।

यह भी पढ़ें Petrol-diesel price today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई धड़ाम, ताजा कीमतें देख खुशी से झूम उठे ग्राहक, जानिए आज के ताजा भाव

Leave a Comment