Growing Tips: प्लास्टिक की बोतल में उगेगा धनिया इस ट्रिक से कभी नहीं लाना पड़ेगा बाजार से

Growing Tips: प्लास्टिक की बोतल में उगेगा धनिया इस ट्रिक से कभी नहीं लाना पड़ेगा बाजार से आज हम आपको बताएंगे इसका शानदार तरीका।

सब्जी का स्वाद बढ़ा देता है धनिया

धनिया का उपयोग तो हम खाने की हर चीज में करते हैं जो की हमारे खाने का स्वाद बढ़ा देता है कई बार हमारे सब्जी में स्वाद बढ़ाने का काम यही पूरा करता है लेकिन इसे खरीदना कभी-कभी बहुत मेहनत का काम हो जाता है कभी इसके भाव बढे रहते हैं। तो कभी इसे बाजार से लाने की झंझट उठानी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी चीज बताएंगे जिससे आपका काम बहुत ही आसान हो जायेगा।

Growing Tips: प्लास्टिक की बोतल में उगेगा धनिया इस ट्रिक से कभी नहीं लाना पड़ेगा बाजार से

यह भी पढ़ें ये Electric Scooter मचा रही है बाजार में धमाल बेहद ही कम कीमत में देती है 140 Km की जबरदस्त रेंज

कैसे उगाएं धनिया

अगर आपको बोतल में धनिया उगाना है तो इसके लिए आपको एक साफ प्लास्टिक की बोतल लेनी होगी और 1 कप जैविक खाद, 1 कप पानी, धनिये के बीज,और एक कप मॉस की जरूरत होगी। आपको इसके लिए एक कप में रात भर धनिये के बीज भिगो कर रख देना है और जब अंकुरित हो जाये तो आप फिर इसको बोतल में डाल दे और उसके बाद आपको जैविक खाद डाल कर पानी डाल के छोड़ देना है फिर कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की इससे आपका धनिया का पौधा हर तरफ से लबालब भर जायेगा और आपके घर में ही आसानी से आपको धनिया मिल जायेगा।

Growing Tips: प्लास्टिक की बोतल में उगेगा धनिया इस ट्रिक से कभी नहीं लाना पड़ेगा बाजार से

गमले से भी ज्यादा तेज उगता है धनिया

आगर आप धनिया को गमले में लगाते हैं तो आपको धनिया जल्दी नहीं मिलता लेकिन बोतल में यही प्रोसेस बहुत ही ज्यादा जल्दी होती है जिस कारण घर में यदि आप धनिया लगा रहे हैं तो आपको बोतल में ही लगाना चाहिए जिससे आपको बहुत जल्द मिलने लग जायेगा।

यह भी पढ़ें मटन से भी स्वादिष्ट है ये सब्जी, सेवन करके आप भी हो जायेगे बलवान, 80 की उम्र में भी करेंगे दौड़-भाग

Leave a Comment