Kitchen Tips: क्या आपके भी प्रेशर कुकर से बहने लगता है दाल का पानी, तो आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स कभी नहीं होगी दिक्कत

Kitchen Tips: क्या आपके भी प्रेशर कुकर से बहने लगता है दाल का पानी, तो आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स कभी नहीं होगी दिक्कत आइये आज हम आपको बताते हैं की आप ये काम कैसे आसान बना सकते हैं।

Kitchen Tips

कई बार लोगों को किचन के कई कामों को करने में बहुत ही समय की बर्बादी लगती है या फिर वो इस काम को करने के लिए बहुत ही ज्यादा परेशान होते हैं। कुकर में खाना बनाते समय लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण वे उसमे खाना बनाने से कतराते हैं कई बार हम दाल तो बना लेते हैं लेकिन उसमे पानी कम ज्यादा होने के कारण हमे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दाल का पानी बाहर आकर हमारे गैस स्टोव को भी गंदा कर देता है जिससे मेहनत काफी ज्यादा करनी पड़ती है आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जो आपका काम बहुत ही आसान कर देंगे।

Kitchen Tips: क्या आपके भी प्रेशर कुकर से बहने लगता है दाल का पानी, तो आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स कभी नहीं होगी दिक्कत

यह भी पढ़ें OPPO का शानदार 5G स्मार्टफोन अपने कमाल के फीचर्स से लोगों को कर रहा हैरान, जानिए क्या है कीमत

इन बातों का रखें ख्याल

  • सबसे पहले कुकर के ढक्कन को अच्छे से साफ करें। क्योंकि अगर इसमें खाना फंस जाएगा तो सीटी ठीक से नहीं बजेगी और पानी बाहर आने लगेगा।
  • सीटी को हमेशा ब्रश से अच्छी तरह साफ करें। क्योंकि कभी-कभी ज्यादा दबाव के कारण कुकर फट जाता है।
  • कुकर के ढक्कन पर टिश्यू रखें जिससे कुकर पर दाल का पीला धब्बा नहीं पड़ेगा।
Kitchen Tips: क्या आपके भी प्रेशर कुकर से बहने लगता है दाल का पानी, तो आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स कभी नहीं होगी दिक्कत

ये ट्रिक आएगी आपके काम

  • सबसे पहले कुकर खोलें, रबर निकालें और ठंडे पानी से धो लें। इससे रबर थोड़ा सख्त हो जाता है। जिससे कुकर में कभी पानी नहीं बहता।
  • यदि फिर भी पानी बह हो रहा है तो रबर को 1 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें जिसके बाद रबर टाइट हो जायेगा और आपका काम आसान हो जायेगा।
  • अगर कुकर का रबर खराब हो गया है तो उसे तुरंत बदल लें इससे दुर्घटना हो सकती है।
  • कुकर के ढक्कन पर थोड़ा ठंडा पानी डालें जिससे कुकर की सीटी आ सकती है।

यह भी पढ़ें Realme ने दी jio 5G को करारी टक्कर, 1 no. फीचर्स के साथ मार्केट में हो रही है लोगों के सर पर सवार

Leave a Comment