Plant Care Tips : गर्मियों के मौसम में मुरझाने लगते हैं पौधे, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे और हेल्दी

Plant Care Tips : गर्मियों के मौसम में मुरझाने लगते हैं पौधे, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे और हेल्दी, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्मियों का मौसम आ गया है और गर्मियों के मौसम में हमारे घर पर लगे हुए पेड़ पौधे मुरझाने लगते हैं। हम सभी लोग अपने घर में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं और अपने घर के वातावरण को और सुंदर और हरा भरा बनाते हैं। पौधे लगाने के दौरान सबसे पहले हमें यह बात समझाना बहुत जरूरी है कि हर मौसम में पौधों की देखभाल अलग-अलग तरीके से की जाती है। फिलहाल गर्मियों के मौसम की बात कर रहे तो गर्मियों के मौसम में पौधों की देखभाल करना थोड़ा कठीन हो जाता है।

गर्मियों के मौसम में मुरझाने लगते हैं पौधे

Plant Care Tips : गर्मियों के मौसम में मुरझाने लगते हैं पौधे, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे और हेल्दी

यह भी पढ़े Plant Care Tips : खूब देखरेख के बाद भी पौधों की ग्रोथ में आ रही है रुकावट, तो आज ही करें ये काम, रुकावट की समस्या होगी दूर

गर्मियों के मौसम में तेज धूप होती है। इस वजह से पौधे मुरझाने और खराब होना एक आम बात है। इसके चलते आज हम आपको बताएंगे कि आप गर्मियों के मौसम में अपने घर पर लगे हुए पेड़ पौधों की देखभाल किस तरीके से कर सकते हैं। तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप गर्मियों के मौसम में भी अपने पेड़ पौधों को मुरझाने से बचा सकते हैं। तो आएगी जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इस समय दें पानी

  • कम तापमान में पानी देना उचित मन गया है।
  • इससे पानी का वाष्पीकरण कम होता है और पौधों को पानी को अवशोषित करने का अधिक समय मिलता है।
  • मिट्टी को सूखने न दें, लेकिन इसे गीला भी न करें।
  • गर्मी में पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है।
  • पत्तियों पर पानी डालने से उन्हें धूप से झुलसने का खतरा बढ़ जाता है।

मिट्टी का रखे ध्यान

  • गीली घास मिट्टी को नम रखने और तापमान को कम करने में मदद करती है।
  • मिट्टी को ढीला रखने से पानी और हवा आसानी से जड़ों तक पहुंच सकती है।
  • गर्मियों के मौसम में धूप बहुत तेज होती है जिस वजह से पौधों का मुरझाना और सुखना बहुत आम बात है।
  • इसलिए इस मौसम में अपने पौधों का बचाव करने के लिए मिट्टी को नम रखें।

कीटों से करें बचाव

  • पौधों को नियमित रूप से देखें और कीटों और रोगों के लक्षणों पर ध्यान दें।
  • अगर आपको कीटों या रोगों का पता चलता है, तो जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें।
  • कोशिश करें कि कीटों और रोगों को भगाने के लिए बाजार में मिलने वाला केमिकल बेस्ड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें बल्कि घर में प्राकृतिक चीजों से जैसे छाछ या फिर नीम के तेल से फर्टिलाइजर बनाएं और पौधों पर छिड़के।

छाया का रखें विशेष ध्यान

  • अपने पौधों को सुबह की धूप में रखें और उन्हें दोपहर की तेज धूप से बचाएं।
  • आप पौधों को छाया देने के लिए छायादार कपड़े या जाली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • खुली जगह जैसे छत पर पौधों को रखने से तेज धूप पौधों पर सीधे पड़ती है, जिस वजह से पौधे जल्दी मुरझाने लगते हैं और खराब हो जाते हैं।
  • आपके घर के अंदर ज्यादा जगह नहीं है तो आप पौधों को सुरक्षित रखने के लिए हरी नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर शेड का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े मच्छर और मक्खियों से हो गये है परेशान, तो आज ही अपने घर पर लगाएं इस बेल को, मच्छरो से मिलेंगा छुटकारा

Leave a Comment