Rose Growth Tips: गुलाब के पौधे में नहीं खिल रही कलियां, तो मिटटी में मिला दें ये चीज फूलों से भरपूर भर जायेगा आपका गमला

Rose Growth Tips: गुलाब के पौधे में नहीं खिल रही कलियां, तो मिटटी में मिला दें ये चीज फूलों से भरपूर भर जायेगा आपका गमला आज हम आपको ऐसी सीक्रेट चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका गुलाब का पौधा फूलों से लबालब भर जायेगा और उसमे इतने फूल आने लगेंगे की पड़ोस वाली भाभी भी आपसे इसका सीक्रेट जानने आ जाएँगी। आपको इसके बारे में कभी किसीने नहीं बताया होगा लेकिन एक बार कर लिया ये काम तो इससे आपका पौधा हमेशा ही खिला-खिला रहेगा।

Rose Growth Tips: गुलाब के पौधे में नहीं खिल रही कलियां, तो मिटटी में मिला दें ये चीज फूलों से भरपूर भर जायेगा आपका गमला

यह भी पढ़ें मार्केट में लांच हुआ ये जबरदस्त रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही कम कीमत में दे रहा है 151KM की शानदार रेंज

ऐसे करें देखभाल

गुलाब के पौधे को कभी भी ज्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए। ध्यान रखें कम से कम गुलाब को 6 घंटे धूप की जरूरत होती है और ज्यादा धूप लगने पर इसका पौधा सूखने लग जाता है। जब पौधे बड़े हो जाए तो हफ्ते में एक बार पानी जरूर दें ताकि उनको आवश्यक पानी मिलता रहे।

Rose Growth Tips: गुलाब के पौधे में नहीं खिल रही कलियां, तो मिटटी में मिला दें ये चीज फूलों से भरपूर भर जायेगा आपका गमला

इस चीज से खिलेंगे ढेरों गुलाब

अगर आपके गुलाब के पौधे में भी कम फूल आते हैं तो इसके लिए आप सरसों खली इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसे सबसे पहले 3-4 दिन के लिए पानी में भिगोकर फूला लें। फिर इसे 1:1 अनुपात में पानी में घोलकर हर तीसरे चौथे दिन गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें। 15 दिन लगातार ऐसा करने के बाद एक हफ्ते तक इसे ना डालें। इससे आपके पौधे में बहुत ही ज्यादा फूल आने शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें Petrol-Diesel की कीमतों पर आज क्या हुआ असर सस्ते हुए या महंगे हुए दाम, जानिए आज के क्या है ताजा रेट

Leave a Comment