कई महीनों से सीलिंग फैन की ब्लेड पर जमे चिपचिपे मैल को कहें बाय-बाय, इन दो चीजों से साफ़ करने पर चमकेगा कांच जैसा

कई महीनों से सीलिंग फैन की ब्लेड पर जमे चिपचिपे मैल को कहें बाय-बाय, इन दो चीजों से साफ़ करने पर चमकेगा कांच जैसा यदि आप भी दिवाली की सफाई कर रहे हैं और अपने पंखे पर जमी मोटी मैल की परत को हटाने में हो गए हैं परेशान तो कोई बात नहीं आज ही करें इस उपाय को और पलभर में चमका दें अपना घर का पंखा। आज कल लोग ऑनलाइन देखकर कई तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन यकीन मानिये आज का हमारा बताया गया उपाय आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है इससे आप किसी भी चीज की काली परत को साफ़ कर सकते हैं जिसमे आपको कोई म्हणत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कई महीनों से सीलिंग फैन की ब्लेड पर जमे चिपचिपे मैल को कहें बाय-बाय, इन दो चीजों से साफ़ करने पर चमकेगा कांच जैसा

यह भी पढ़ें दुनिया में पाया जाने वाले इस अनोखे फल में है ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बिमारियों का तोड़, एक बार खा लिया तो सालों के…

आजमाएं ये नुस्खा

सबसे पहले एक सूखे कपड़े से आप पंखे की सारी धूल को हटा लें। उसके बाद आप एक कटोरी विनेगर लें उसमे 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अगर आपके पास विनेगर नहीं है, तो आप इसकी जगह नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपके पंखे में एकदम चमक आ जाएगी। और आप इससे आसानी से पंखा बिना मेहनत के साफ़ कर सकेंगे। फिर आप विनेगर और बेकिंग सोडा के पेस्ट को पंखे पर अच्छी तरह से लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ कपड़े को गीला करके पंखे को पोंछ लें। यदि पंखे में ये पेस्ट कही लगा हुआ छूट गया तो ध्यान दें वरना आपका पंखा खराब भी हो सकता है।

कई महीनों से सीलिंग फैन की ब्लेड पर जमे चिपचिपे मैल को कहें बाय-बाय, इन दो चीजों से साफ़ करने पर चमकेगा कांच जैसा

पंखें को शाइन देने के लिए करें ये काम

अगर आप अपने घर के पंखे को चमकाना भी चाहते हैं तो गंदगी साफ करने के बाद इसके ऊपर थोड़ा सा जैतून का तेल लगा दें। इसके लिए एक कॉटन के कपड़े को तेल में हल्का भिगोएं और पूरे पंखे पर रगड़ दें। जिससे आपका पंखा एकदम कांच की तरह चमकने लगेगा और आपसे सभी पूछेंगे इस चमकते पंखे का राज। इस काम को करते समय आपको ध्यान रखना है की तेल ज्यादा न लगाएं क्योंकि इससे वापस पंखे पर धूल चिपक सकती है।

यह भी पढ़ें शख्स को मिला सिक्कों का खजाना कई सालों से गहरे पानी में रेत के नीचे था गड़ा हुआ, खजाना देख लोग उठे झूम

Leave a Comment