आ गया है गर्मियों का मौसम, यदि ठंडा नहीं होता मटके का पानी तो अपनाए ये टिप्स, दिनभर रहेगा ठंडा

आ गया है गर्मियों का मौसम, यदि ठंडा नहीं होता मटके का पानी तो अपनाए ये टिप्स, दिनभर रहेगा ठंडा,जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मियों में मटके यानी घड़े का पानी पीना सभी लोग पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर कई बार मटके का पानी ज्यादा ठंड नहीं हो पता है। ऐसे में पानी को ठंडा करने की समस्या गर्मियों में एक आम समस्या है। नए मटके में पानी रखने के बाद एक या दो हफ़्ते तक वह अच्छे से ठंडा हो पता है। पर जैसे-जैसे वह पुराना होते जाता है पानी का ठंडापन धीरे-धीरे कम होता जाता है। ऐसे में मटके को हमेशा ठंडा रखने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने मटके का पानी ठंडा रख सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गीले कपड़े का करें इस्तेमाल

आ गया है गर्मियों का मौसम, यदि ठंडा नहीं होता मटके का पानी तो अपनाए ये टिप्स, दिनभर रहेगा ठंडा

यह भी पढ़े आ गया है गर्मियों का मौसम, गलती से ये 5 काम किये बिना ना करें AC ऑन वरना हो सकता है लंबा खर्चा

  • मटके में पानी को ठंडा रखने के लिए आप कपड़े की मदद भी ले सकते हैं।
  • इसके लिए लगभग दो-तीन मीटर सूती कपड़ा या फिर साड़ी लेनी है और इसको पानी में अच्छे से भिगो कर मटके के चारों और लपेट दें।
  • ध्यान रखें कि ये कपड़ा सूखना नहीं चाहिए।
  • इसलिए जब भी ये कपड़ा सूखने लगे तब थोड़ा सा पानी डालकर इसको भिगो दें।
  • इससे बाहर का गर्म टेम्प्रेचर मटके पर असर नहीं करेगा और मटके का पानी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना रहेगा।

मिट्टी का बर्तन

  • पानी के मटके को ज्यादातर लोग सीधे तौर पर किचन स्लैब पर रखना पसंद करते हैं।
  • आप बाजार से एक बड़ा सिकोरा या फिर मिट्टी का कोई और बर्तन खरीद लें।
  • इसके बाद मटके में पानी भरकर उस बर्तन के ऊपर रखें।
  • इस तरह से मटका डायरेक्ट फर्श के संपर्क में नहीं आएगा और पानी एकदम ठंडा बना रहेगा।

इस प्रकार चुनें मटका

  • मटके का पानी चिल्ड रखने के लिए मटके को खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।
  • पानी को ठंडा रखने के लिए पक्की मिट्टी का घड़ा खरीदें।
  • इसके लिए मटका खरीदते समय इसको हाथों से हल्का सा बजाकर देखें।
  • अगर मटका पक्की मिट्टी का होगा तो ये धीरे से बजाने पर भी तेज आवाज करेगा।
  • इस तरह के मटके में पानी हमेशा अच्छी तरीके से ठंडा बना रहेगा।

यह भी पड़े World’s Expensive Fruit : ये है दुनिया का सबसे महंगा फल, कीमत सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, जानिए कौनसा है ये फल

Leave a Comment