Graduate चायवाले ने बना डाला अजब-गजब कॉम्बिनेशन! चाय के साथ पेड़ा बेचकर कर रहा है 3 लाख रुपए महीने से भी ज्यादा की कमाई

Graduate चायवाले ने बना डाला अजब-गजब कॉम्बिनेशन! चाय के साथ पेड़ा बेचकर कर रहा है 3 लाख रुपए महीने से भी ज्यादा की कमाई बिस्कुट और चाय का कॉम्बिनेशन तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन क्या आप लोगों ने कभी पेड़ा और चाय का कॉम्बिनेशन देखा है हाल ही में वायरल एक चायवाला ऐसा की कमाल कर 3 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर रहा है। आप भी इसकी चाय का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में रुपेश की चाय दुकान पर जाना होगा आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी।

Graduate चायवाले ने बना डाला अजब-गजब कॉम्बिनेशन! चाय के साथ पेड़ा बेचकर कर रहा है 3 लाख रुपए महीने से भी ज्यादा की कमाई

यह भी पढ़ें Viral: पिता ने अपनी 8 साल की बेटी को भेंट दी चॉकलेट, बॉक्स में रखकर भूल गई बेटी, 82 साल बाद मिला बॉक्स तो…

नौकरी न मिलने पर लगाया ये आईडिया

आज कल कई युवा नौकरी न मिलने से काफी परेशान रहते हैं जिस कारण वे तरह-तरह के नए आईडिया लाते रहते हैं। आज की इस कहानी में भी रुपेश ने कुछ ऐसा ही किया। इस दुकान में चाय गाय के दूध की नहीं बल्कि भैंस के दूध से बनाई जाती है। लोग दूर-दूर से यहां के चाय पीने के लिए आते हैं। रूपेश डिग्री मिलने के बाद नौकरी करना चाहता था लेकिन अपने भाई की सलाह मानकर उन्होंने इस व्यवसाय को शुरू किया। आज उन्हें इस काम को करते-करते 5 साल बीत गए हैं जिससे वो काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं।

Graduate चायवाले ने बना डाला अजब-गजब कॉम्बिनेशन! चाय के साथ पेड़ा बेचकर कर रहा है 3 लाख रुपए महीने से भी ज्यादा की कमाई

रोज होती है बंपर बिक्री

रुपेश की चाय इतनी बेहतरीन होती है की उनकी दुकान पर रोज ही बहुत ज्यादा भीड़ होती है। उनकी दुकान पर रोजाना 500 कप चाय और लगभग 600 पीस पेड़ा बिकता है। 10 रुपए प्रति कप चाय और 10 रु प्रति पीस पेड़ा मिलता है। जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो जाती है। रुपेश अब इस बिज़नेस को और भी ज्यादा बड़े स्तर पर करने की सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें पानी की बोतल खरीदने से पहले ढक्कन का रंग देखना है जरूरी, रंग का गणित समझना है तो पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment