Tips To Increase 5G Internet speed : 5G नेटवर्क के बाद भी नहीं मिल पा रही फास्ट स्पीड, तो आज हीअपनाएं ये आसान टिप्स

Tips To Increase 5G Internet speed : 5G नेटवर्क के बाद भी नहीं मिल पा रही फास्ट स्पीड, तो आज हीअपनाएं ये आसान टिप्स, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश में पूरे देश भर में 5G की लॉन्चिंग हो चुकी है। इसी के साथ अच्छी इंटरनेट सर्विस भी मिलनी चाहिए। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि देश में कोने-कोने में हाई स्पीड 5G इंटरनेट पहुंच गया है। पर कई ऐसी कई जगह है जहां ऐसा नहीं हुआ है। असल में 5G इंटरनेट आज भी कई जगह स्लो है। यदि आप भी इस स्लो इंटरनेट से परेशान है और आपको भी 5G चलाने में परेशानी हो रही है तो तुरंत अपने फोन की इन सेटिंग्स को बदल दीजिए। आज हम आपके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने की कुछ टिप्स बताएगे जिसे अपनाकर आप इस स्लो इंटरनेट वाली परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं। आईए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

नेटवर्क सेटिंग करें चेंज

Tips To Increase 5G Internet speed : 5G नेटवर्क के बाद भी नहीं मिल पा रही फास्ट स्पीड, तो आज हीअपनाएं ये आसान टिप्स

यह भी पढ़े Phone Storage Problem Tips : अगर आपके फोन में भी बार-बार हो रही है स्टोरेज की समस्या, तो आज ही अपनाए ये आसान टिप्स

  • यदि आपके भी फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें।
  • फोन की सेटिंग बदलने के लिए आपको पहले सेटिंग में जाना होगा।
  • फिर वहां से नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद नेटवर्क सेटिंग में आपको preferred type of network का ऑप्शन दिख रहा होगा। वहां पर आपको 5G या Auto के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

सोशल मीडिया ऐप की सेटिंग में करें बदलाव

  • आपके फोन में कई सारे सोशल मीडिया ऐप्स होते है। कई बार ये भी डेटा स्लो होने का कारण बन जाते है।
  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, x और इंस्टाग्राम के ऐप डाटा तो ज्यादा खाते ही हैं।
  • इसके अलावा वो आपके फोन के इंटरनेट स्पीड को भी कम कर देते हैं। इसलिए इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें।
  • इसके साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट कर दें।

फोन रीस्टार्ट करें

  • आप एक बार अपने फोन को एयरप्लेन मोड में ऑन कर दें। उसके बाद फिर उसे नार्मल नेटवर्क में रहने दे।
  • इससे नेटवर्क में सुधार होता है। लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हो रहा है तो आप एक बार अपने फोन को रिस्टार्ट करके देखें।
  • कई बार ऐसा होता है कि रिस्टार्ट करने से नेटवर्क संबंधी बग ठीक हो जाते हैं।
  • थोड़ी ही देर में फोन की स्पीड ठीक हो जाती है।

यह भी पढ़े Beware Of Fraud Calls : यदि आपको भी आते है फर्जी कॉल, तो हो जाइए सावधान! सरकार ने लोगों को दी चेतावनी

Leave a Comment