इस 1 रुपये की ट्रिक से पौधे में लगेंगी ढेरों मिर्ची, कीड़े लगने की समस्या से भी मिलेगी निजात

इस 1 रुपये की ट्रिक से पौधे में लगेंगी ढेरों मिर्ची, कीड़े लगने की समस्या से भी मिलेगी निजात आइये आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं की कैसे आप अपने मिर्ची के पेड़ में ढेरों मिर्चियाँ लगा सकते हैं।

होगी बम्पर पैदावार

कई लोग अपने घरों में गार्डनिंग का बहुत ही ज्यादा शौक रखते हैं, लेकिन कई बार कीड़े लगने या फल ना आने की समस्या से अपना शौक पूरा नहीं कर पाते हैं ज्यादातर लोग अपने घरों में सब्जियों के पौधे लगाते हैं लेकिन हर बार यही समस्या आती पौधों में ज्यादा फल नहीं आते या फिर फूल गिरने लगते हैं आज हम आपको एक शानदार ट्रिक बताएंगे जिससे आप अपने घर मिर्च के पौधे से बहुत सारी मिर्च आसानी से ले सकेंगी और उनपर कीड़ों की समस्या भी नहीं आएगी।

इस 1 रुपये की ट्रिक से पौधे में लगेंगी ढेरों मिर्ची, कीड़े लगने की समस्या से भी मिलेगी निजात

यह भी पढ़ें इस पेड़ का पत्ता करेगा आपकी सारी बीमारियां दूर, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

पौधे की जड़ मिलाएं ये खास चीज

  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिर्च के पौधे की मिट्टी को खुरपी से अच्छे से गुड़ लें। जिससे की पौधे आसानी से लगाए जा सकें और उनमे सारी चीजे आसानी से पहुँच सकें।
  • गुड़ाई करने के बाद उसमें गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट 2 से 3 चम्मच ऑर्गेनिक पोटाश मिलाएं। जिससे की उन्हें अच्छा पोषण मिल सके।
  • पोटाश डालने के बाद पानी डालें।
इस 1 रुपये की ट्रिक से पौधे में लगेंगी ढेरों मिर्ची, कीड़े लगने की समस्या से भी मिलेगी निजात

कीड़े लगने से बचायेगा ये स्प्रे

अगर आपके मिर्च के पौधे में भी बार-बार कीड़े लग जाते हैं तो पौधे में मौजूद कीड़े मकोड़े और बीमारी को दूर करने के लिए आप लकड़ी के राख को मिटटी में और पौधे पर छिड़क सकते हैं। राख को पानी में घोलकर राख को छिड़कने से पौधे को ज्यादा फायदा होगा और उनकी ग्रोथ भी शानदार होगी।

यह भी पढ़ें Jio ने लांच किया अपना दमदार स्मार्टफोन, इसके फीचर्स कर रहे है लोगों के दिलों पर राज!

Leave a Comment