12 महीने के अंदर नींबू से लद जायेगा पौधा, बस एक बार पानी में मिलकर डाल दे ये चीज, नींबू पड़ोसियों में बाटने पड़ जायेंगे

12 महीने के अंदर नींबू से लद जायेगा पौधा, बस एक बार पानी में मिलकर डाल दे ये चीज, नींबू पड़ोसियों में बाटने पड़ जायेंगे, आईये जानते है ऐसी क्या खास चीज मिलाने पर आएंगे झोलभर नींबू।

12 महीने के अंदर नींबू से लद जायेगा पौधा, बस एक बार पानी में मिलकर डाल दे ये चीज, नींबू पड़ोसियों में बाटने पड़ जायेंगे

यह भी पढ़ें इस फसल की खेती से मिलेंगे एक ही बार में 10 लाख रुपए, स्वास्थ्य लाभ इतने की पलभर में हो जायेंगे मालामाल

नींबू से लद जाएगा पौधा

हाल ही में बाजार में नींबू के भाव तेजी से बढ़ते जा रहे है जिसके चलते लोग महंगाई में भी नींबू खरीदते है वहीँ कुछ लोग इस महंगाई के छलावे से बच जाते है और घर बैठे अपने बगीचे में नींबू ऊगा लेते है और बाजार ले बजट को नियंत्रित कर लेते है, आज हम भी आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे है जिसे पानी में मिलकर आपके नींबू का पौधे में आसानी से बम्पर पैदावार हो सकती है।

12 महीने के अंदर नींबू से लद जायेगा पौधा, बस एक बार पानी में मिलकर डाल दे ये चीज, नींबू पड़ोसियों में बाटने पड़ जायेंगे

इस चीज को मिलकर होगी बम्पर पैदावार

  • नींबू के पौधे में ज्यादा नींबू की पैदावार करने के लिए आपको सबसे पहले उस पौधे को पर्याप्त धुप दिखानी होगी।
  • आपने जिस गमले में नींबू का पौधा लगाया उसमें नीचे छेद होना चाहिए। यानी की पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए।
  • नींबू का पौधा लगाने के लिए आप करीब 20 इंच का गमला ले सकते हैं।
  • मिट्टी की बात करें तो आप अच्छी मिट्टी लेकर उसमें देसी खाद मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं। चाहे तो ऑनलाइन भी खाद मंगा सकते है। आपको नीचे लगे वीडियो में बताया गया है कि आप किस तरह की कौन-सी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप जमीन से निकले पौधे को गमले में लगा रहे हैं, तब बरसात के समय ही लगाएं तो अच्छा रहेगा। वही अगर पन्नी वाले पौधे को लगा रहे हैं तो अक्टूबर-नवंबर के समय या मार्च, या जुलाई-अगस्त के समय पर आप उसे गमले में लगा सकते हैं।
  • पानी की बात करें तो जब तक मिट्टी की नमी ना सूख जाए आपको दोबारा पानी नहीं डालना है। अगर आप गीली मिट्टी में या नमी वाली मिट्टी में पानी डाल देते हैं, तो नींबू के पौधे के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं।
  • आपको समय-समय पर गमले की बेकार की घास को निकाल देना है, और उसकी गुड़ाई कर देनी है। आपको पानी के साथ में कच्ची हल्दी को पीसकर मिलाना है। जी हां बाजार वाली पैकेट वाली हल्दी नहीं जो देसी हल्दी आती है, कच्ची हल्दी आप उसे पीसकर 1 लीटर पानी में करीब एक चम्मच हल्दी मिलाकर पौधे में डालेंगे, और ऐसा आपको दो-चार महीने के बाद ही करना है।
  • फिर आपके पौधें में झोलाभर नींबू उग जायेगे और आप खट्टे-मीठे नींबुओं का आनंद ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें घर की लोहे की अलमारी हो गयी है पुरानी तो अपनायें ये आसान तरीके पलभर में हो जाएगी चकाचक

Leave a Comment