Banks Open On March 31 : आज 31 मार्च 2024 को भी खुले रहेंगे बैंक, ग्राहकों को मिलेंगी ये सभी सुविधाए

Banks Open On March 31 : आज 31 मार्च 2024 को भी खुले रहेंगे बैंक, ग्राहकों को मिलेंगी ये सभी सुविधाए, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर बैंक हर रविवार और महीने के दो शनिवार बंद रहता है। पर इस पर रविवार को यानी 31 मार्च होने के बाद भी बैंक खुलने वाला है। वित्त वर्ष यानी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 रविवार को समाप्त होने वाला है। इसी वजह से भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया यानी आरबीआई ने सरकारी लेनदेन में शामिल सभी एजेंसी बैंकों को 30 मार्च और 31 मार्च दोनों ही दिन वीकेंड पर खुले रखने का आदेश दिया है। आरबीआई ने 20 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके इसके बारे में सभी को जानकारी दी थी और बताया गया था कि शनिवार 30 मार्च के साथ-साथ रविवार 31 मार्च 2024 को भी बैंक खुला रखे जाएंगे। आईए जानते हैं कि बैंक द्वारा कौन-कौन सी सर्विसेज दी जाएगी इसके बारे में।

कौन सी सर्विस रहेगी जारी

Banks Open On March 31 : आज 31 मार्च 2024 को भी खुले रहेंगे बैंक, ग्राहकों को मिलेंगी ये सभी सुविधाए

यह भी पढ़े Beware Of Fraud Calls : यदि आपको भी आते है फर्जी कॉल, तो हो जाइए सावधान! सरकार ने लोगों को दी चेतावनी

  • आरबीआई अधिसूचना सरकारी बैंकिंग परिचालन में लगे एजेंसी बैंकों को 30 और 31 मार्च को नियमित कामकाजी घंटों के दौरान अपने काउंटर खुले रखने के लिए कहती है, सभी इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन भी दोनों दिनों में तय समय तक उपलब्ध होंगे।
  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए किए गए लेनदेन 31 मार्च 2024 की आधी रात तक सामान्य रूप से होते रहेंगे। आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को सरकारी खातों से संबंधित सभी चेक को पेश किये जाने की सलाह दी है।
  • स्पेशल जमा योजना (SDS) 1975
  • पीपीएफ योजना, 1968
  • सीनयिर सिटीजन सेविंग स्कीम, 2004
  • किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता
  • एजेंसी कमीशन के लिए पात्र के रूप में रिजर्व बैंक के बॉन्ड और सेविंग बॉन्ड आदि।

यह भी पढ़े Income Tax Savings Tips : यदि आप भी चाहते है इनकम टैक्स बचाना, तो अपनाए ये तरीका, बस 31 मार्च तक का है समय

Leave a Comment