Cleaning Tips : अगर आपके कपड़ों में भी बार बार लग जाते है दाग तो मिनटों में ऐसे करें साफ़, यहां जानिये कैसे

Cleaning Tips : अगर आपके कपड़ों में भी बार बार लग जाते है दाग तो मिनटों में ऐसे करें साफ़, यहां जानिये कैसे, आजकल के इस मॉडर्न जमाने में सफेद और चमकदार साफ कपड़े पहनना किस नहीं पसंद है। वाइट कलर के कपड़े में व्यक्ति की पर्सनैलिटी अलग ही झलकती है। ऐसे में कभी अगर गलती से हमारे कपड़ों में दाग लग जाए या वह खराब हो जाए तो सारा मूड ही खराब हो जाता है। कई बार जब हम कपड़े धोते हैं तो उसके साथ दूसरों कपड़े का रंग भी हमारे उन सफेद और साफ कपड़ों में लग जाता है। जिसके साथ में धोने के कारण व्हाइट कपड़े भी खराब हो जाते हैं। जो की दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। तो आज हम आपको ऐसी ही टिप्स बताने वाले हैं। जिसे अपना कर आप चुटकियों में अपने कपड़ों से दाग निकाल सकते हैं। सिर्फ इस ₹1 की चीज से आप अपने सफेद कपड़ो को एकदम साफ सुथरा और चमकदार बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके बारे में।

नींबू के रस का करें उपयोग

  • सफेद कपड़ों के दाग वाले एरिया पर ताजे नींबू का रस निचोड़ें।
  • इसके बाद, कपड़े को धूप में 15-20 मिनट के लिए सूखने दें।
  • फिर, कपड़े को सादे पानी से धो लें। इसके बाद कपड़े से दाग हट जायेगा।

नींबू के रस और बेकिंग सोडा का करें उपयोग

Cleaning Tips : अगर आपके कपड़ों में भी बार बार लग जाते है दाग तो मिनटों में ऐसे करें साफ़, यहां जानिये कैसे

यह भी पढ़े Plant Care Tips : खूब देखरेख के बाद भी पौधों की ग्रोथ में आ रही है रुकावट, तो आज ही करें ये काम, रुकावट की समस्या होगी दूर

  • सफेद कपड़ों पर लगे दाग को आसानी से छुड़ाने के लिए आप सबसे पहले नींबू का रस निचोड़ें।
  • इसके बाद, दाग वाले जगह पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • फिर, कपड़े को धूप में 15 से 20 मिनट तक के लिए सूखने दें।
  • अब इन कपड़ों को साफ पानी से धो लें।

नींबू का रस और पानी का करें उपयोग

  • सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए आप नींबू और पानी का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है।
  • इस मिश्रण में सफेद कपड़े को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें।
  • इसके बाद, दाग वाले एरिया पर हल्के हाथों से रब करें।
  • फिर कपड़े को सादे पानी से धो लें।

यह भी पढ़े Face Pack For Summer : तपती हुई भर गर्मी में फेस को कूलिंग इफेक्ट देने का काम करेगा ये फेस पैक, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Leave a Comment