Hair Mask : एलोवेरा जेल और केले का ये असरदार हेयर मास्क जड़ से रोकेगा आपके बाल झड़ने की समस्या, जानिए कैसे बनाए

Hair Mask : एलोवेरा जेल और केले का ये असरदार हेयर मास्क जड़ से रोकेगा आपके बाल झड़ने की समस्या, जानिए कैसे बनाए, आजकल के दौर में बाल झड़ने की समस्या एक आम समस्या है। जो की सभी के साथ होती है। इस बढ़ती हुई दुनिया में और व्यस्त दुनिया में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने बालों का ध्यान रख सके। यदि आप भी बालों के लगातार झड़ने की समस्या से परेशान है और बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद भी कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो हम आपको बता दे कि आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बताने जा रहे हैं ,जिसे इस्तेमाल कर कर आप अपने बाल झड़ना कम कर सकते हैं। आइए जानते है इस हेयर मास्क के बारे में।

एलोवेरा जेल और केले का हेयर मास्क

Hair Mask : एलोवेरा जेल और केले का ये असरदार हेयर मास्क जड़ से रोकेगा आपके बाल झड़ने की समस्या, जानिए कैसे बनाए

यह भी पढ़े How To Remove Holi Colour From Skin : इस होम मेड स्क्रब की मदद से हटाएं चेहरे में लगा हुआ जिद्दी होली का रंग

एलोवेरा जेल और केले से आप इस हेयर मास्क को घर पर ही बना सकते हैं। इस हेयर मास्क की मदद से आप अपने बालों का झड़ना काफी हद तक काम कर सकते हैं। इन दोनों का कंबीनेशन बालों पर जादू का काम करता है। इससे न केवल बाल झड़ना कम होते हैं बल्कि स्मूथ सिल्की और शाइनी भी बनते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं इस हेयर मास्क को और कैसे करें इसे अपने बालों पर अप्लाई।

हेयर मास्क बनाने की विधि

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एक पका हुआ केला और दो बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए। इसमें आप एक बड़ा चम्मच नारियल तेल और दही भी मिला लें ,उससे आपके बालो की कंडीशनिंग होती है।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर दें।
  • अब ताजा एलोवेरा जेल लेकर उसे इसमें मिक्स करें।
  • इसे अच्छी तरह मिलाएं, ताकि किसी तरह की गांठ ना रह जाए।
  • अब बालों के सेक्शन करते हुए तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।
  • करीबन 30 मिनट बाद अपने बालों को गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।

यदि आप इसमें नारियल तेल और दही भी मिलाते है तो –

  • सबसे पहले एक पका लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल, नारियल तेल व दही को मिक्स करें।
  • इसे तब तक मिलाएं, जब तक कि यह एक स्मूथ पेस्ट ना बन जाए।
  • अब आप इसे अपनी स्कैल्प व बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में, बालों को गुनगुने पानी से साफ करें। फिर माइल्ड शैम्पू से क्लीन करें।

यह भी पढ़े Tips For Weight Loss : ना जिम जानें की जरुरत ना खाना छोड़ने की जरुरत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स और तेजी से कम करें अपना वजन

Leave a Comment