घर के बेकार पड़े गमले में गर्मियों में लगायें खीरे का पौधा, अपनायें ये Tips खीरे से लद जाएगी पूरी बेल

घर के बेकार पड़े गमले में गर्मियों में लगायें खीरे का पौधा, अपनायें ये Tips खीरे से लद जाएगी पूरी बेल आइये हम बताते हैं आपको की आप कैसे इसका पौधा घर में ही आसानी से लगा सकते हैं।

गर्मियों में लाभकारी होता है खीरा

गर्मियों में खीरा खाना बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। इससे शरीर में पानी की कमी पूरी होती है जिस कारण इसका सेवन गर्मियों में काफी अच्छा माना जाता है। खीरा खाने से शरीर को काफी विटामिन्स और पोषक तत्व मिलते हैं जिससे शरीर में फुर्ती बनी रहती है। आइये आज हम आपको बताते हैं की आप कैसे घर के गमले में ही पौधा लगा सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।

घर के बेकार पड़े गमले में गर्मियों में लगायें खीरे का पौधा, अपनायें ये Tips खीरे से लद जाएगी पूरी बेल

यह भी पढ़ें 230km की बेहतरीन रेंज के साथ बाजार में धमाल मचा रही है ये शानदार Electric Bike, जानिए क्या है कीमत

कैसे लगायें इसका पौधा

  • सबसे पहले आपको एक बेकार पड़े गमले में थोड़ी मिटटी ले लेनी है।
  • उसके बाद आपको बाजार से कुछ उन्नत किस्म के बीजों को लेकर आना है और इस मिटटी में डाल देना है उसके बाद इसमें ऊपर से थोड़ी सी मिटटी दाल देनी है।
  • बाद में इसमें थोड़ा सा पानी भी डालना है।
  • कुछ 10-15 दिन बाद इसमें आपको थोड़ी गोबर की खाद मिलानी है जिससे की इसकी उपज अच्छी हो सके।
  • जैसे ही इसके बीज अंकुरित होने लगे आपको इसमें पानी का छिड़काव करना है।
  • इसकी बेल के बड़े होते ही आपको इसे लकड़ी की सहायता से बांध देना है जिससे की ये बेकार ना हो।
घर के बेकार पड़े गमले में गर्मियों में लगायें खीरे का पौधा, अपनायें ये Tips खीरे से लद जाएगी पूरी बेल

इस बात का भी रखें ख्याल

  • इस थोड़ी धुप मिलना भी जरुरी है।
  • हर 15 दिन के अंतराल में इसमें गोबर की खाद जरूर देनी चाहिए।
  • पौधे के बेल बन जाने पर इन्हे लकड़ी की सहायता से जरूर बांधे।

यह भी पढ़ें Kitchen Tips: क्या आपके भी प्रेशर कुकर से बहने लगता है दाल का पानी, तो आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स कभी नहीं होगी दिक्कत

Leave a Comment