Reuse Plastic Bottles: बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो इस तरह करें इस्तेमाल बढ़ेगी आपके घर की सुंदरता

Reuse Plastic Bottles: बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो इस तरह करें इस्तेमाल बढ़ेगी आपके घर की सुंदरता आइये आज हम आपको बताते हैं की इसका आप कैसे उपयोग कर सकते हैं।

बना सकते हैं हैंगिंग फ्लावर पॉट

आप इस तरह की बॉटल्स से हैंगिंग फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं इन्हें आपको डेकोरेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, यह आपकी बल्कनी हो चाहे आपका घर, हर जगह यह काफी सुंदर लगेंगे। ये बॉटलें काफी सुन्दर दिखती हैं जिससे आपका घर बहुत ही सुन्दर दिखने लगता है।

Reuse Plastic Bottles: बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो इस तरह करें इस्तेमाल बढ़ेगी आपके घर की सुंदरता

यह भी पढ़ें मटन से भी ज्यादा ताकतवर है ये छोटा-सा ड्राई फ्रूट, सेवन करने से बन जायेंगे बलवान, जानिए इसके शानदार फायदे

पिगी बैंक बनाने में भी आएगा काम

बच्चों की बोतलें खराब हो जाने पर आप इनका पिगी बैंक भी बना सकते हैं, जिससे आपको बाहर से पिगी बैंक खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोतल से पिगी बैंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बॉटल के ढक्कन को फेवीक्विक से अच्छे से चिपका देना है, जिससे इसे खोला न जा सके। इसके बाद आपको बॉटल में ऊपर की तरफ चाकू गर्म करके होल करना है। जिसमें बच्चे सिक्के या नोट डाल सके। इस तरह आपका पिगी बैंक बनकर तैयार हो गया है। बॉटल पर लगे रिबन की मदद से आप इसे अपने कमरे में लटका दें। जिससे आपको बहुत ही सुन्दर सा पिगी बैंक मिल जायेगा।

Reuse Plastic Bottles: बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो इस तरह करें इस्तेमाल बढ़ेगी आपके घर की सुंदरता

पौधें लगाने के लिए करें उपयोग

आप इन बोतलों को पौधे लगाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। इसको आप बीच में से काटकर इसमें मिटटी भरकर इसमें कोई भी पौधा लगा सकते हैं। जिससे आपको बाहर से छोटे गमले खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसमें कई सारी सब्जियां भी आसानी से लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें मात्र 3 हजार में खरीदें Samsung galaxy m34 5G स्मार्टफोन, अपने फीचर्स से कर रहा है पापा की परीयों को दीवाना

Leave a Comment