Cheeku Farming : अब घर पर लगाए चीकू का पेड़, वो भी एकदम सरल तरीके से, बस जान लीजिये ये 100 % असरदार टिप्स

Cheeku Farming : अब घर पर लगाए चीकू का पेड़,वो भी एकदम सरल तरीके से, बस जान लीजिये ये 100 % असरदार टिप्स हमारे देश में सभी प्रकार के पौधों की खेती की जा रही है जैसे की अंगूर,आम के पौधे की खेती, इसके अलावा चीकू के पौधे की भारी मात्रा में खेती की जाती है। चीकू का पौधा वैसे तो कई प्रकार से लगा सकते हैं पर हमारे द्वारा बताए जाने वाली विधि बहुत ही आसान है। आईये जानते है घर में कैसे लगाए चीकू का पौधा।

चीकू का पौधा लगाने की विधि

Cheeku Farming : अब घर पर लगाए चीकू का पेड़, वो भी एकदम सरल तरीके से, बस जान लीजिये ये 100 % असरदार टिप्स

यह भी पढ़े Mango Farming: आम की खेती में रखें इन बातों का ध्यान, एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें फॉलो कभी नहीं खराब होगी आपकी फसल

सबसे पहले आपको एक माध्यम या बड़े आकार का गमला ले लेना है फिर पौधा लगाने के लिए अच्छे प्रकार से मिट्टी तैयार करें उचित होगा की मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दे क्योंकि धूप में रखी गई मिट्टी पौधों के लिए बहुत उपयोगी होती है। अब आप 50% कोकोपीट और 50% केंचुआ खाद और गोबर ले और दोनो का मिश्रण कर दें। फिर गमले में मिट्टी भर दे अच्छी तरह से मिश्रण हो जाने के बाद पौधे में रस्सी बांधकर मिट्टी भर दे कमेटी इस प्रकार भर की बोतल में 1 इंच की जगह खाली रह जाए।इसके बाद चंपा के पौधे की कटिंग मिट्टी के अंदर दबा दे कटिंग लगाने के के लिए 3 से 4 इंच अंदर होने चाहिए। ‌आप कटिंग के बाद बारी आती है गमले में पानी डालने की गमले में पानी उचित प्रकार से डालना आवश्यक है। ‌अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार हो चुका है पौधे के विकास में समय तो लगता ही है जो आप सब जानते ही हैं इसलिए थोड़ा धैर्य बनाए रखें। चीकू का पौधा लगाते समय बाहरी खाद से बच्चे अथवा बाजार में उपलब्ध रसायनों से बच्चे। ‌ ‌

पौधा लगाने का सही समय

वैसे तो यह पौधा हम कभी भी लगा सकते है लेकिन डॉक्टर के अनुसार द्वारा पौधा जुलाई या अगस्त के महीने में लगाना उत्तम रहेगा।आप सभी जानते ही हैं कि चीकू के पेड़ पर फल लगने में तीन या चार साल लग जाते हैं इसलिए इसका नियमित रूप से ध्यान रखें।

यह भी पढ़े इस सफेद सब्जी की खेती कर देगी मालामाल, सेवन से होते हैं करोड़ों फायदे, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

Leave a Comment